लॉन्च हुआ ऐपल का नया प्रोडक्ट "ऐपल व्हील"


Apple Wheel


लॉन्च हुआ ऐपल का नया प्रोडक्ट ऐपल व्हील, जिसके कीमत लगभग 699 डॉलर है यानिकी लगभग 52,829 रुपए। पिछले महीने एप्पल ने एप्पल व्हील का डिजाइन सामने लाया था और इसका डिजाइन बोहोत ही संदार है।
एप्पल व्हील एप्पल की कंप्यूटर एप्पल मैक प्रो से लगने वाला प्रोडक्ट है, और इस व्हील की मदत से एप्पल मैक प्रो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया सकता है। एप्पल का मानना है कि मैक प्रो सबसे दमदार कंप्यूटर है जो कि एक नॉर्मल विंडोज कंप्यूटर की मुकाबले में 5-6 टाइम जादा तेज और ताकतवर है, इसलिए ये महंगा है।
पर एप्पल व्हील की बात किया जाय तो कुछ लोगों का मानना है कि इस कीमत पर वो पुराने बाइक या एक नया कंप्यूटर ले सकते हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि एप्पल का ये नया प्रोडक्ट "एप्पल व्हील" भारतीय बाजार में कितना बिकता है। किक्यूकी हम भारतीय जुगरू होते हैं, सिर्फ एक छोटे से प्रोडक्ट के लिए इतना खर्चा कोई वी नहीं करना चाहेगा।
अब देखते है कि एप्पल की एप्पल व्हील भारतीय बाजार मे कब आता है।




Previous Post Next Post